मैंने भी निर्भया का हाथ थामा है उसे याद किया है उसे अपनी लेखनी से जीवित किया है एक बार फिर उसकी कहानी सुनाई जाएगी आप सब के समक्ष 🌹याद कर उसे फिर श्रद्धांजलि देंगे उस पवित्र आत्मा को🌹 जो कभी जीवित थी कितनी ख़ुश थी अपने छोटे से परिवार के साथ, कितने सपने पूरा करना चाहती थी वो मासूम लड़की 23 साल की उम्र मे ही काल के मू मे समा गई वो भी कितने दर्द सह कर कि कोई कल्पना भी नहीं कर सकता मै चाहती हूँ कि रेप कांड बंद हो किसी भी लड़की की इज्जत कोई लुटेरा ना लूटे और उसका हस्ता खेलता जीवन छीन ले तो दोस्तों मिलते है 12 मार्च को 4.30 pm बजे बहुत सारे ticket ले अपनी दोस्त का हौसला बढ़ाए और रेप ना हो समाज मे इस बात की कसम खाये, बुराई को मिटाये 🌹लेखक है सब अपनी कलम उठाए और लिखना शुरू हो जाऐ🌹 ✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️ today i complete 1000 posts ♥️thank you all my lovely friends ♥️ ©POOJA UDESHI #निर्भया (joyoti singh )1000 completed 😁🥰🙏👍♥️♥️♥️ #HandsOn