शनि के प्रकोप से बचना चाहते हैं तो यह बात जान लें पराई स्त्री पर नज़र डालना, शराब पीना, मांस खाना, झूठ बोलना, धर्म की बुराई करना या मजाक उड़ाना, पिता व पूर्वजों का अपमान करना और ब्याज का धंधा करना प्रमुख रूप से यह सात कार्य शनि को पसंद नहीं। उक्त में से जो व्यक्ति कोई- सा भी कार्य करता है शनि उसके कार्य काल में उसके जीवन से शांति, सुख और समृद्धि छिन लेता है। व्यक्ति बुराइयों के रास्ते पर चलकर खुद बर्बाद हो जाता है। शनि उस सर्प की तरह है जिसके काटने पर व्यक्ति की मृत्यु तय है। ©KhaultiSyahi #shani #shanidev #karma #cleaner #lalkitab #totkey #life #experience #khaultisyahi