कल रात तुम बहुत याद आये अंधेरी रातों में हमने तन्हा ख्वाब सजाये दिल की तकलीफों को करके बयां हमने खुद ही खुद को ग़म अपने सुनाये कभी तका उस चांद को कभी तन्हाइयों में गीत गुनगुनाये कल रात तुम बहुत याद आये मत पूछो अब ऐ-सनम किस तरह हमने आंसू अपने छुपाये ©Poetrywithakanksha #kalraat #nojotohindi #nojotopoetry #nojotoshayari #MyThoughts #Love #Relationship #Nojoto #poetrywithakanksha #vacation Sudha Tripathi Himanshu Jagdish Sharma Pankaj Singh