White मैंने वक़्त को बदलते देखा है वक़्त के साथ, लोगों को बदलते देखा है प्यार में वादे तो किए बड़े -बड़े उन वादों को बदलते देखा है दिन बदलता नहीं गुज़र जाता है पर दिन का हर लम्हा बदलते देखा है नज़रें वही है जो दिखाती है पर नज़रिया बदलते देखा है शब्द वही है जो बोले गए हैं पर बातों का मतलब बदलते देखा है मैंने लोगों को बदलते देखा है जिंद़गी ©vish # वक़्त को बदलते देखा है