हिंदी दिवस मेरा पूर्वांचल - मेरा गोरखपुर मेरा पूरा शहर मेरे घर जैसा है हिंदी - भोजपुरी - उर्दू के सिवा हर भाषा मेरे कानो में जहर जैसा है कुछ बोलने की प्यास , मुझे लगी है अगर हिंदी नदी है ,भोजपुरी नहर जैसा है है हिंदी सावन का मस्त महीना अंगेजी शीतलहर जैसा है ऊंचे - ऊंचे मकानों पर रहिसो ने गोज डाले है क्या - क्या हिंदी - भोजपुरी अगर नहीं तो मकान खंडहर जैसा है #poeticPandey हिंदी है हम , वतन है हिंदुस्ता हमारा #nojotohindi