Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब सफर में चलना शुरू किया, तब किसी ने साथ मेरा नही

जब सफर में चलना शुरू किया,
तब किसी ने साथ मेरा नहीं दिया।

जैसे जैसे मैं  आगे चलता गया, 
कोई मुझे तब साथ मिलता गया।

फिर किसी ने हाथ थाम लिया,
मैंने  भी दिल उसके  नाम किया।

मुलाकाते बढ़ती गई  दोस्ती हुई,
दोस्त से फिर जीवनसंगिनी हुई। 

सफर था बड़ी मुश्किलों से घिरा,
हर कदम उसने साथ  मेरा दिया।

कुछ अड़चने जीवन में ऐसी हो गई,
मंझधार में छोड़ और संग चली गई!

©SumitGaurav2005
  #walk #alone #lone #lonely #infidelity #sumitkikalamse #sumitgaurav #sumitmandhana #BreakUp #Bewafa