कहने को तो बहुत कुछ है इस दिल में मेरे... बताना बहुत कुछ है तुमको शुरु कहाँ से करूँ ??पता नहीं... वो पहली बार जब हम मिले ..वहाँ से.. या...पहली बार जब मैं और तुम मुखातिब हुए...वहाँ से... या फिर..जब तुम्हारी बातें अच्छी लगने लगीं..वहाँ से या...जब पहली बार तुमने हाथ थाम गिरने से बचाया ...वहाँ से या फिर...वहाँ से... जब तुमसे बातें करने को तुम्हें देखने को तुमसे मिलने को...दिल बेचैन रहने लगा तुमसे लगाव सा हो गया अपने लगने लगे तुम... या फिर...बता दूँ तुम्हें वो सबकुछ जो ग़लत फहमी की वज़ह बना हमारे बीच... हाँ...हम दोनों ही थे वज़ह... तुम सुन न सके...मैं सुना न सकी... तुम जान न सके...और... मैं शायद जता न सकी....निश्छलता अपने मन की अपनापन तुम्हारे प्रति..... और...दूरियाँ आ गयीं...हमारे बीच... "कारण"...अभी तक खोज रही हूँ... कभी पता चले तो बताना मुझे... इस समय...कहाँ से शुरू करूँ ??पता नहीं...!!! Munesh sharma कहने को तो दुनिया भर की बातें हैं। #कहनेकोतो #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi