धन की देवी! महालक्ष्मी का पर्व शुभ दीपावली है आया। आओ सब मिलकर श्रद्धा से, मां लक्ष्मी का गुणगान करें। मां लक्ष्मी आएंगी, तो पग-पग पर खुशियों के दीप जलाएंगी। वैभव का श्रृंगार चमकेगा और दीप भी तारों से जगमगाएंगे। मां लक्ष्मी की कृपा दृष्टि से, जीवन में खुशियां अपार बरसेंगी। अन्न, धन, संपन्नता की देवी का हम सब मिलकर आह्वान करें। गणपति गणनायक के संग- संग मां, अपने भक्तों की पुकार सुनेंगी। चारों ओर फैलेगा उजाला, मिटेगा अंधियारा, दीपों की माला सजेगी। सब की पावन ज्योतिर्मय हो दिवाली, हम प्रार्थना दिल से करेंगें। चहुंओर प्रेम के दीप जले, सभी के घर खुशियों के बंदनवार सजे। विश्वास की उज्जवल ज्योति में हम सारे के सारे फूले फलें। मां लक्ष्मी सबके सर पर जीवन भर, अपना प्रेम से हाथ धरें। 🎀 Challenge-387 #collabwithकोराकाग़ज़ ❤ आप सभी को कोरा काग़ज़ समूह की ओर से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ ❤ 🎀 यह व्यक्तिगत रचना वाला विषय है। 🎀 कृपया अपनी रचना का Font छोटा रखिए ऐसा करने से वालपेपर खराब नहीं लगता और रचना भी अच्छी दिखती है।