गमछा आज से नहीं बहुत पहले से था । बस फर्क इतना है कि किसान और आम आदमी लोग लेकर चलते थे। अब इसलिए ट्रेंड बन गया क्योंकि उसे पीएम गले में ले लिए। आम आदमी जो करे उसे कोई नहीं नोटिस करता वहीं काम अगर कोई बड़े पद या कोई सेलिब्रेटी कर दे तो आे फैशन बन जाता है। अगर कपड़े में छेद हो या फटा हो तो आे गरीब या भिखारी है और अगर वहीं कपड़ा सेलिब्रेटी पहन ले तो फैशन या ट्रेंड बन जाता है। मोदीजी को बहुत बहुत धन्यवाद। #Gamcha किसानों की साथी है।