आहट तो है कोरोना के आने की पर चुनाव भी कम्पलीट होना ज़रूरी है,,, वास्तिविकता कहीं दूर टकटकी लगाए खड़ी है और हमारी ज़िंदगी कल्पनाओं के समंदर में गोते लगाए जा रही है,,,,, कुछ बेहतरीन कंटेंट्स आपके समक्ष होंगे जिसमे वास्तविकता को हास्य के माध्यम से पिरोने का प्रयास होगा ,,,, यही एक जरिया बचा है जिसमे व्यक्ति हंसते हंसते वास्तिविकता का भी सामना कर लेता है ,,, जुड़े और जोड़े ,,,,, इस चुनावी संग्राम में कोरोना की महत्वपूर्ण भूमिका 🙏🙏🙏 #NojotoAgainstCorona