इरादे मज़बूत रखिएगा हर हाल में, मजबूरियाँ कमज़ोर सी हो जायेंगी। तज़ुर्बे आते ही रहेंगे वक़्त के साथ! इश्क़ का सफ़र हो चाहत दिल की, इकराम होगा बुज़दिली ढह जाएगी। 🎀 Challenge-313 #collabwithकोराकाग़ज़ 🎀 यह व्यक्तिगत रचना वाला विषय है। 🎀 कृपया अपनी रचना का Font छोटा रखिए ऐसा करने से वालपेपर खराब नहीं लगता और रचना भी अच्छी दिखती है। 🎀 विषय वाले शब्द आपकी रचना में होना अनिवार्य नहीं है। 30 शब्दों में अपनी रचना लिखिए।