नारी..! जो त्याग की मूरत है,उसके त्याग का कोई अंदाजा नही जिसके लबों पे खुद के लिए कोई तकाजा नहीं..!! हर हालातों में जो चलना जानती हैं मुसीबतों से जो लड़ना जानती हैं..!! अपना दुख वो कहां किसी को बताती हैं एक नही जो कई किरदार निभाती हैं..!! उन्हें आसानी से टूट जाने वाला डोर ना समझो नारियों को तुम जरा भी कमजोर ना समझो..!! ©Writer Tarannum Sheikh #womenempowerment #womaniya #Women_Special #womanhood