मुझे अब किसी पर नहीं भरोसा है। लोग वादा तो करते है, पर भूल जाते हैं । क्या हम ही गलत 😡 हैं, ज़मज़म जो वादा करके निभाते हैं। मेरी जिंदगी में बहुत लोग आए मेरा सहारा बनने पर वक्त पर कोई 😔😡 नहीं मेरे साथ आए ! सबके लिए हम ही गलत हैं अच्छी बात है ! आखिर हम जो सबका साथ निभाए ! मेरे खुदा मुझे अब सिर्फ तेरा भरोसा है ! क्योंकि लोग मेरे दर्द का बस मजाक उड़ाएं ! चले गए सब छोड़ कर अब कोई ना साथ आए ! मुझे अब किसी पर भरोसा नहीं है। लोग वादा करके भूल जाते हैं ! हम इतने बुरे हैं की हम ही को लोग तड़पाते हैं। जिनके ग़म में हम शरीक होते हैं ,वह लोग ही अक्सर अपनी खुशियों में हम ही को शामिल करना भूल जाते हैं। ©Gorakhpur Zamzam #gorakhpur #gorakhpurzamzamshayar #gkpzamzamshayar #Shayari #Poetry #Quotes #Nojoto #thought #Love #SAD