तेरी नफ़रत दिल में मेरे घर कर गयी.. इश्क़ का नशा दिल पे असर कर गयी.. ना सोचा कुछ तुने ना ही समझा मेरा हाल.. और मेरे प्यार को सरेआम बेक़दर कर गयी.. हर ख़्वाब तेरे साथ के हसीन थे बहूत.. साथ छोड़ तु मेरा उन्हें बिख़र कर गयी.. ना होश ना ख़बर मुझे कहाँ जा रहा हूँ मैं.. तु मुझे मेरी दुनिया से बेख़बर कर गयी.. चन्द खुशीयाँ 'चन्दन'आई थी झोली में.. तेरे जाने बाद वक्त उन्हें जहर कर गयी.. बेख़बर कर गयी... #poetry #poeticmood #notaghazal #mypoetry #writingheart #chandanvibes #lovevibes #nojotohindi #nojotopoetry #hindipoetry #goodnight