Nojoto: Largest Storytelling Platform

White "काली रातों में कोरे कागज को काला करता हूँ

White 

"काली रातों में
कोरे कागज को काला करता हूँ।
टूटती उम्मीद को
हिम्मत और आत्मविश्वास से जोड़ता हूँ।

अंधेरे की कोई सीमा नहीं,
पर उजाले की राह ढूंढता हूँ।
हर ठोकर से सबक लेता हूँ,
अपने सपनों को फिर से बुनता हूँ।

हार नहीं मानूँगा मैं,
हर दिन को एक नई शुरुआत करता हूँ।
मंज़िल चाहे कितनी भी दूर हो,
अपने क़दमों को रुकने नहीं देता हूँ।"

©Dilbag-Heart of Garden अंधेरे से उजाले तक: संघर्ष से सफलता की ओर" #Motivation
#SelfBelief
#StruggleToSuccess
#HindiPoetry
#InspirationalQuotes
#LifeLessons
#PositiveThinking
#RiseAbove
White 

"काली रातों में
कोरे कागज को काला करता हूँ।
टूटती उम्मीद को
हिम्मत और आत्मविश्वास से जोड़ता हूँ।

अंधेरे की कोई सीमा नहीं,
पर उजाले की राह ढूंढता हूँ।
हर ठोकर से सबक लेता हूँ,
अपने सपनों को फिर से बुनता हूँ।

हार नहीं मानूँगा मैं,
हर दिन को एक नई शुरुआत करता हूँ।
मंज़िल चाहे कितनी भी दूर हो,
अपने क़दमों को रुकने नहीं देता हूँ।"

©Dilbag-Heart of Garden अंधेरे से उजाले तक: संघर्ष से सफलता की ओर" #Motivation
#SelfBelief
#StruggleToSuccess
#HindiPoetry
#InspirationalQuotes
#LifeLessons
#PositiveThinking
#RiseAbove