Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं भोर की एक किरण अंधकार से भरा जगत सारा। हे कृ

मैं भोर की एक किरण  अंधकार से भरा जगत सारा।

हे कृष्ण!कर सकूँ उजाला गर तुम दे दो कुछ सहारा।

मैं पानी की एक बूंद प्यास से व्याकुल हर कण्ठ हारा।

हे गोविंद!तृप्त कर सकूँ गर तुम बन जाओ कोई धारा।

मैं टिमटिमाता एक जुगनू पकड़ने दौड़ता हर हाथ मुझे।

हे कान्हा! कृपा कर तुम बना दीजिए इक मशाल मुझे। सुप्रभातम साथियो...😊💐
#गुरु_और_शिष्य का नाता भी परस्पर मित्रवत ही होता है। एक दूसरे से मन की उलझनें सुलझाने के लिए तत्पर रहते हैं। शास्त्रों के अनुसार गुरु की गरिमा का अध्ययन किया जाए तो कृष्ण मुझे शानदार लगते हैं।
एकमात्र वही हैं जो कहते हैं कि
"मैं वासुदेव" जगत के सभी भूतों (प्राणियों) के हृदय में निवास करता हूँ।
तुम अपने बुद्धिकौशल से मुझपर माया का आवरण डाल कर उसी के भक्त हो जाते हो। माया के भक्त होना ही कर्म की गति को आगे बढ़ाता है। तो मैं "कर्मण्डेयवाधिकारस्ते" का सूत्र देता हूँ। कुछ लोग इसे आत्मसात करते हैं तो कुछ सुनकर अनसुना कर देते हैं और कुछ तो ऐसे हैं जो अतिकर्मवादी बनकर इसी में जीवन झोंक देते हैं।
😊🙏🍁☕
मितव्यय बनना कौन चाहता है!😊
#पाठकपुराण के साथ आपको मालूम ही है कि #1_मई_तक_लॉकडाउन_के_साथ_राजस्थान_सतर्क_है और 3 मई तक पूरा देश आप लोग तो #सार्वजनिक_अनुशासन_की_कमी_एवं_अशिक्षा को दूर करने में अपना सहयोग करें अपने घर पर रहें। #coronavirus के साथ जंग में जीत हमारी होगी।
मैं भोर की एक किरण  अंधकार से भरा जगत सारा।

हे कृष्ण!कर सकूँ उजाला गर तुम दे दो कुछ सहारा।

मैं पानी की एक बूंद प्यास से व्याकुल हर कण्ठ हारा।

हे गोविंद!तृप्त कर सकूँ गर तुम बन जाओ कोई धारा।

मैं टिमटिमाता एक जुगनू पकड़ने दौड़ता हर हाथ मुझे।

हे कान्हा! कृपा कर तुम बना दीजिए इक मशाल मुझे। सुप्रभातम साथियो...😊💐
#गुरु_और_शिष्य का नाता भी परस्पर मित्रवत ही होता है। एक दूसरे से मन की उलझनें सुलझाने के लिए तत्पर रहते हैं। शास्त्रों के अनुसार गुरु की गरिमा का अध्ययन किया जाए तो कृष्ण मुझे शानदार लगते हैं।
एकमात्र वही हैं जो कहते हैं कि
"मैं वासुदेव" जगत के सभी भूतों (प्राणियों) के हृदय में निवास करता हूँ।
तुम अपने बुद्धिकौशल से मुझपर माया का आवरण डाल कर उसी के भक्त हो जाते हो। माया के भक्त होना ही कर्म की गति को आगे बढ़ाता है। तो मैं "कर्मण्डेयवाधिकारस्ते" का सूत्र देता हूँ। कुछ लोग इसे आत्मसात करते हैं तो कुछ सुनकर अनसुना कर देते हैं और कुछ तो ऐसे हैं जो अतिकर्मवादी बनकर इसी में जीवन झोंक देते हैं।
😊🙏🍁☕
मितव्यय बनना कौन चाहता है!😊
#पाठकपुराण के साथ आपको मालूम ही है कि #1_मई_तक_लॉकडाउन_के_साथ_राजस्थान_सतर्क_है और 3 मई तक पूरा देश आप लोग तो #सार्वजनिक_अनुशासन_की_कमी_एवं_अशिक्षा को दूर करने में अपना सहयोग करें अपने घर पर रहें। #coronavirus के साथ जंग में जीत हमारी होगी।