Nojoto: Largest Storytelling Platform

क्यों मंद मंद मुस्कुरा रहे हो? क्या तुम मुझसे कुछ

क्यों मंद मंद मुस्कुरा रहे हो?
क्या तुम मुझसे कुछ ना कुछ छिपा रहे हो?
मुझे भी कुछ कहना है तुमसे
लगता है तुम भी हिचकिचा रहे हो
सुनहरे पल में सुनहरे शब्द
लबों तक आते आते रुक गए है
मैं एकटक तुम्हे निहारे जा रही हूं
कितना प्यारा होगा वो पल
जब तुम इज़हार करोगे
हमारे प्यार को नया जीवन दोगे
तुम जब इकरार करोगे

©Sakshi Sharma
  #screative_soul  #proposeday #8feb23 #love #valentinesweek #propose