Nojoto: Largest Storytelling Platform

वक़्त एक ऐसा अनमोल पल है , जो कभी लौट कर नही आता।

वक़्त एक ऐसा अनमोल पल है ,
जो कभी लौट कर नही आता।

दुनिया का सबसे प्यारा तोहफा होता है ये वक़्त,

क्योंकि इसे देकर आप उस इंसान को अपना जीवन का 
वो पल देते हो जो कभी लौट कर नही आता है।

वैसे भी.... आज कल ये वक़्त किसके पास है जनाब
सब अपने मे ही busy है
कोई दौलत कमाने मे busy है
तो कोई शोरहत बनाने मे busy है

वक़्त न तो किसी के लिए रुकता है और
ना ही कभी ठहरता है...
तो चलो ना...ये वक़्त अपनो के साथ बिताते है
चलो ना ...ये वक़्त खुशियो से बिताते है

                        #waqt #importance of time #quote
वक़्त एक ऐसा अनमोल पल है ,
जो कभी लौट कर नही आता।

दुनिया का सबसे प्यारा तोहफा होता है ये वक़्त,

क्योंकि इसे देकर आप उस इंसान को अपना जीवन का 
वो पल देते हो जो कभी लौट कर नही आता है।

वैसे भी.... आज कल ये वक़्त किसके पास है जनाब
सब अपने मे ही busy है
कोई दौलत कमाने मे busy है
तो कोई शोरहत बनाने मे busy है

वक़्त न तो किसी के लिए रुकता है और
ना ही कभी ठहरता है...
तो चलो ना...ये वक़्त अपनो के साथ बिताते है
चलो ना ...ये वक़्त खुशियो से बिताते है

                        #waqt #importance of time #quote
nidhichouhan9982

n

New Creator

waqt importance of time quote