Nojoto: Largest Storytelling Platform

White बूंदें बनकर टपके धरा पर, जीवन का आधार है ये

White बूंदें बनकर टपके धरा पर, जीवन का आधार है ये जल खरा।

चाहे प्यास बुझाए या खेती खिलाए, अपनी मूरत हर रूप में दिखाए।

कभी शीतल धारा, कभी गरम भाप, पृथ्वी के सीने में लेता है छलांग।

संजो के रखना हर एक बूँद को, वरना पछताओगे तुम इस मोहताज को।

water 🌊💦

©Sonu Kumar
  #Couple #Savewater