चींटी जैसी इच्छा शक्ति रखो, दीवार पार कर लोगे तुम।

चींटी जैसी इच्छा शक्ति रखो, दीवार पार कर लोगे तुम।
जीत को हासिल कर लोगे, निरन्तर प्रयास करो तुम।

अर्जुन जैसा वार करो, मरूस्थल से जलधार निकालोगे तुम।
चट्टानों को तोड़ लोगे, छेनी हथौड़ी से वार तो करो तुम।

बाज के जैसी नजर रखो, लक्ष्य को प्राप्त कर लोगे तुम।
अन्याय को जीत लोगे, न्याय के पथ पर तो चलो तुम।

कछुए जैसी चाल चलो, मंजिल अवश्य पा ही लोगे तुम।
आसमान को जरूर छू लोगे, हौसलों में उड़ान भरो तुम।
 #challengeno9
#collabwithtsom 
#the_speed_of_motivation 
👉collab करने से पहले हमारे नियम और शर्तों को पिन पोस्ट 📌पर पढ़ें !

👉 8 पंक्तियों के साथ collab करें  जो भी लिखें motivation लिए हुए होना चाहिए !

👉collab करने के बाद comment box में सिर्फ 55555 ही लिखें !
चींटी जैसी इच्छा शक्ति रखो, दीवार पार कर लोगे तुम।
जीत को हासिल कर लोगे, निरन्तर प्रयास करो तुम।

अर्जुन जैसा वार करो, मरूस्थल से जलधार निकालोगे तुम।
चट्टानों को तोड़ लोगे, छेनी हथौड़ी से वार तो करो तुम।

बाज के जैसी नजर रखो, लक्ष्य को प्राप्त कर लोगे तुम।
अन्याय को जीत लोगे, न्याय के पथ पर तो चलो तुम।

कछुए जैसी चाल चलो, मंजिल अवश्य पा ही लोगे तुम।
आसमान को जरूर छू लोगे, हौसलों में उड़ान भरो तुम।
 #challengeno9
#collabwithtsom 
#the_speed_of_motivation 
👉collab करने से पहले हमारे नियम और शर्तों को पिन पोस्ट 📌पर पढ़ें !

👉 8 पंक्तियों के साथ collab करें  जो भी लिखें motivation लिए हुए होना चाहिए !

👉collab करने के बाद comment box में सिर्फ 55555 ही लिखें !