Nojoto: Largest Storytelling Platform

जीवन में ऐसे क्षण भी आते हैं कि लगता है जीवन प्रवा

जीवन में ऐसे क्षण भी आते हैं कि लगता है जीवन प्रवाह थम गया हो,उसमें कोई गति न हो...कोई हलचल न हो...लगता है अब बस....यहीं तक था जीवन बहाव,जीवन का पड़ाव...लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है..जीवन तो निरन्तर गतिशील है...कोई बाधा,कोई अवरोध जीवन सरिता को अवरोधित तो करता है,पर रोक नहीं सकता...
ऐसा ही तो कुछ हुआ था तमन्ना के साथ भी...प्रवीण के प्रेम में पड़कर उसे मानो पर लग गए थे,दुनिया हसीन हो गई थी उसकी,लगता था उसे कि प्रवीण है तो ज़िंदगी है नहीं तो कुछ भी नहीं! पर यह ज़रूरी तो नहीं कि जिससे हम प्रेम करें,वो हमसे भी प्रेम करे...प्रेम में लेन-देन तो प्रेम की उदात्ता को ख़त्म कर देता है...यह बात तमन्ना नहीं समझ सकी! प्रवीण का इंकार उसके लिए असहनीय बन गया,लगा कि ज़िंदगी ख़त्म हो गई,कोई महत्व नहीं अब जीने का....
(कैप्शन् में पढ़ें...) नमस्कार लेखकों🌸

आजे के #RzGeDiMoH_6 में आगे बढ़ने पर एक सूक्ष्म कथा लिखिए। :) 

उम्दा लेखनों को हमारे द्वारा इंस्टाग्राम पर दर्शाया जायेगा! (लिंक बायो में उपलब्ध है😍) 

इस पोस्ट को हाईलाईट कर शेयर करें ताकि हर कोई इस खूबसूरत मौके और कार्य का लाभ उठा सके।❤️
जीवन में ऐसे क्षण भी आते हैं कि लगता है जीवन प्रवाह थम गया हो,उसमें कोई गति न हो...कोई हलचल न हो...लगता है अब बस....यहीं तक था जीवन बहाव,जीवन का पड़ाव...लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है..जीवन तो निरन्तर गतिशील है...कोई बाधा,कोई अवरोध जीवन सरिता को अवरोधित तो करता है,पर रोक नहीं सकता...
ऐसा ही तो कुछ हुआ था तमन्ना के साथ भी...प्रवीण के प्रेम में पड़कर उसे मानो पर लग गए थे,दुनिया हसीन हो गई थी उसकी,लगता था उसे कि प्रवीण है तो ज़िंदगी है नहीं तो कुछ भी नहीं! पर यह ज़रूरी तो नहीं कि जिससे हम प्रेम करें,वो हमसे भी प्रेम करे...प्रेम में लेन-देन तो प्रेम की उदात्ता को ख़त्म कर देता है...यह बात तमन्ना नहीं समझ सकी! प्रवीण का इंकार उसके लिए असहनीय बन गया,लगा कि ज़िंदगी ख़त्म हो गई,कोई महत्व नहीं अब जीने का....
(कैप्शन् में पढ़ें...) नमस्कार लेखकों🌸

आजे के #RzGeDiMoH_6 में आगे बढ़ने पर एक सूक्ष्म कथा लिखिए। :) 

उम्दा लेखनों को हमारे द्वारा इंस्टाग्राम पर दर्शाया जायेगा! (लिंक बायो में उपलब्ध है😍) 

इस पोस्ट को हाईलाईट कर शेयर करें ताकि हर कोई इस खूबसूरत मौके और कार्य का लाभ उठा सके।❤️