Nojoto: Largest Storytelling Platform

अब मोहब्बत ही नहीं वजहें और भी हैं रातों को बे-सबब

अब मोहब्बत ही नहीं वजहें और भी हैं
रातों को बे-सबब जागने के लिए

तकनीक ने मुहैया कर दी कई खिड़कियाँ
दूसरों की ज़िन्दगी में झाँकने के लिए

जरूरी नहीं कटें कार-खाने में उँगलियाँ
नए खेल हुए हैं ईजाद हादसे के लिए

आसां हो गया किसी को बेदख़ल कर देना
एक टच ही काफी है अब फ़ासले के लिए

बूढ़े शेरों को भी मिला है आज नया आसमां
इधर उधर कूदने-फाँदने के लिए

सफ़र वही रहा लेकिन फिक्रें बदल गयी
अब बैटरी बचाते हैं लोग रास्ते के लिए

वो दौर गुज़र गया जब जरूरी थे खत
इक-दूसरे से बंधने-बाँधने के लिए
©KaushalAlmora

     #lifeआजकल
#रोजकाडोजwithkaushalalmora 
#yqdidi 
#life 
#mobile 
#technology 
#poetry 
#365days365quotes
अब मोहब्बत ही नहीं वजहें और भी हैं
रातों को बे-सबब जागने के लिए

तकनीक ने मुहैया कर दी कई खिड़कियाँ
दूसरों की ज़िन्दगी में झाँकने के लिए

जरूरी नहीं कटें कार-खाने में उँगलियाँ
नए खेल हुए हैं ईजाद हादसे के लिए

आसां हो गया किसी को बेदख़ल कर देना
एक टच ही काफी है अब फ़ासले के लिए

बूढ़े शेरों को भी मिला है आज नया आसमां
इधर उधर कूदने-फाँदने के लिए

सफ़र वही रहा लेकिन फिक्रें बदल गयी
अब बैटरी बचाते हैं लोग रास्ते के लिए

वो दौर गुज़र गया जब जरूरी थे खत
इक-दूसरे से बंधने-बाँधने के लिए
©KaushalAlmora

     #lifeआजकल
#रोजकाडोजwithkaushalalmora 
#yqdidi 
#life 
#mobile 
#technology 
#poetry 
#365days365quotes
kaushaljoshi2249

LOL

New Creator