Nojoto: Largest Storytelling Platform

चुनौती से डरना नही, लड़ना होगा। हर हार को जीत में

चुनौती से डरना नही, लड़ना होगा।
हर हार को जीत में बदलना होगा।

अक्सर, अवसर तो मिलते ही रहेंगे।
हम कब तक किस्मत को कोसते रहेंगे,
लक्ष्य की ओर एकाग्रचित बढ़ना होगा,
हमें हार को जीत में बदलना होगा।

व्यवधान-कठिनाई के अंधेरों मे भटकेंगे,
कभी हताश होकर वापस भी लौटेंगे,
सपने और अपनों को याद करना होगा,
हमें हार को जीत में बदलना होगा।

©Anand Prakash Nautiyal tnautiyal
  #Chhuan#चुनौती