Nojoto: Largest Storytelling Platform

हर दिलों में ख़्वाब है सजते, अधरों पर जब मुस्कान ह

हर दिलों में ख़्वाब है सजते, अधरों पर जब मुस्कान है पलते।
खुशियों का सरगम बतलाती है, आशाओं का संचार है करते।।

हर दर्द को मुस्कान छिपा लेती है, अपनों में खुशियों का तराना भरती है।।
जिन्दगी में जीने की नई उमंग लाती है, होठों पर जब मुस्कान खिलती है।।

परायों को भी ये अपना बनाती, हर पहेली को मुस्कान सुलझाती है।
दिल से जब ईर्ष्या, द्वेष, भाव है मिटता, तब होठों पर मुस्कान आती है।।

एक मीठी सी और प्यारी मुस्कान, हर काम को आसान बनाती है।
हो कितने भी क्यों ना तकलीफ़ में, मुस्कान हमें सम्हालती है।।

रूठ जाएं जब कोई तुमसे, मुस्कान से तुम उसको अपना बनाते हो।
अधरों पर प्यारा सा मुस्कान खिलाकर, हर महफ़िल की तुम सजाते हो।।

बेरंग सुनी सी दुनियां को, मुस्कान से हम इसको निखारते है।
चेहरे का श्रृंगार है मुस्कान, मुस्कान से ही सजते और संवरते है।।

मुस्कान से कीमती ना कोई चीज यहां, मुस्कान ही सबसे बड़ा धरोहर है।
गर है तुम्हारे होठों पर मुस्कान, तो जीवन में हर मुश्किल का हल है।। #रचना_का_सार 
#yqdidi 
रचना का सार..📖  
@hkkhindipoetri
Best YQ Hindi Quotes  
@hkkhindipoetri
हिन्दी काव्य कोश
हर दिलों में ख़्वाब है सजते, अधरों पर जब मुस्कान है पलते।
खुशियों का सरगम बतलाती है, आशाओं का संचार है करते।।

हर दर्द को मुस्कान छिपा लेती है, अपनों में खुशियों का तराना भरती है।।
जिन्दगी में जीने की नई उमंग लाती है, होठों पर जब मुस्कान खिलती है।।

परायों को भी ये अपना बनाती, हर पहेली को मुस्कान सुलझाती है।
दिल से जब ईर्ष्या, द्वेष, भाव है मिटता, तब होठों पर मुस्कान आती है।।

एक मीठी सी और प्यारी मुस्कान, हर काम को आसान बनाती है।
हो कितने भी क्यों ना तकलीफ़ में, मुस्कान हमें सम्हालती है।।

रूठ जाएं जब कोई तुमसे, मुस्कान से तुम उसको अपना बनाते हो।
अधरों पर प्यारा सा मुस्कान खिलाकर, हर महफ़िल की तुम सजाते हो।।

बेरंग सुनी सी दुनियां को, मुस्कान से हम इसको निखारते है।
चेहरे का श्रृंगार है मुस्कान, मुस्कान से ही सजते और संवरते है।।

मुस्कान से कीमती ना कोई चीज यहां, मुस्कान ही सबसे बड़ा धरोहर है।
गर है तुम्हारे होठों पर मुस्कान, तो जीवन में हर मुश्किल का हल है।। #रचना_का_सार 
#yqdidi 
रचना का सार..📖  
@hkkhindipoetri
Best YQ Hindi Quotes  
@hkkhindipoetri
हिन्दी काव्य कोश