Nojoto: Largest Storytelling Platform

# डायल 112 की विभिन्न आपात सेवाओं | Hindi Video

डायल 112 की विभिन्न आपात सेवाओं के बारे मे नुक्कड़ नाटक के जरिये किया जागरूक 


नवाबगंज, बहराइच। थाना नवाबगंज अंतर्गत कस्बा पशु बाजार  चौराहे पर एनजीओ शुभ सेवा संस्थान लखनऊ के नाट्य कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। नुक्कड़ नाटक के जरिये डायल 112 की विभिन्न आपात सेवाओं की जानकारी दी गई। महिला सुरक्षा, साइबर अपराध, अग्निशमन, दुर्घटना व आपदा मे डायल 112 के उपयोग व महत्व के बारे मे "दिन हो या रात, 112 है आपके साथ" का नारा देकर उपस्थित लोगों को जागरूक किया गया। इस मौके परडायल 112 के प्रचार प्रसार हेतु नुक्कड़ नाटक घंटाघर कस्बा नवाबगंज में सकुशल संपन्न कराया गया है। मौके पर थाना प्रभारी श्री राकेश कुमार पांडेय , विशाल यादव, धीरज गुप्ता, संजय तिवारी, देवेंद्र यादव, आजाद सिंह ,राधेश्याम यादव  ,नवाबगंज पीआरवी 1562 व पीआरवी 3362  के समस्त प्रभारी व कर्मचारी मौजूद रहे ।
ravendra1662

Ravendra

New Creator
streak icon1

डायल 112 की विभिन्न आपात सेवाओं के बारे मे नुक्कड़ नाटक के जरिये किया जागरूक नवाबगंज, बहराइच। थाना नवाबगंज अंतर्गत कस्बा पशु बाजार चौराहे पर एनजीओ शुभ सेवा संस्थान लखनऊ के नाट्य कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। नुक्कड़ नाटक के जरिये डायल 112 की विभिन्न आपात सेवाओं की जानकारी दी गई। महिला सुरक्षा, साइबर अपराध, अग्निशमन, दुर्घटना व आपदा मे डायल 112 के उपयोग व महत्व के बारे मे "दिन हो या रात, 112 है आपके साथ" का नारा देकर उपस्थित लोगों को जागरूक किया गया। इस मौके परडायल 112 के प्रचार प्रसार हेतु नुक्कड़ नाटक घंटाघर कस्बा नवाबगंज में सकुशल संपन्न कराया गया है। मौके पर थाना प्रभारी श्री राकेश कुमार पांडेय , विशाल यादव, धीरज गुप्ता, संजय तिवारी, देवेंद्र यादव, आजाद सिंह ,राधेश्याम यादव ,नवाबगंज पीआरवी 1562 व पीआरवी 3362 के समस्त प्रभारी व कर्मचारी मौजूद रहे । #न्यूज़

99 Views