Nojoto: Largest Storytelling Platform

गर लब पे है तो उसे फरमाया जाए किसी के एहसासों को क

गर लब पे है तो उसे फरमाया जाए
किसी के एहसासों को कहना बताया जाए

जज्बात मुझे लिखना मालूम नहीं 
किसी उम्दा शायर को बुलाया जाए

दिन को दिन रात को रात कहा है मैंने 
गर कोई गलती है तो समझाया जाए

मेरी वफाओं में कमियां निकालते हो 
इक तुम्हारी भी वफा बताया जाए.....

written by....Rajneesh kaushal गर लब पे है तो फरमाया जाए
गर लब पे है तो उसे फरमाया जाए
किसी के एहसासों को कहना बताया जाए

जज्बात मुझे लिखना मालूम नहीं 
किसी उम्दा शायर को बुलाया जाए

दिन को दिन रात को रात कहा है मैंने 
गर कोई गलती है तो समझाया जाए

मेरी वफाओं में कमियां निकालते हो 
इक तुम्हारी भी वफा बताया जाए.....

written by....Rajneesh kaushal गर लब पे है तो फरमाया जाए
rajneeshwrt5222

Rajneesh wrt

New Creator