White पहली बार मिले वो हमसे, बार-बार सरमायें, कुछ तुम बोलो कुछ हम बोलें, ये कहके बात बढ़ाएँ। हम तुमसे मिले हैं जबसे जाना, दिल बार-बार बतलाये, तुम बस जाओ इन धड़कन में, हम बार-बार धड़कायें। कर रात-रात भर याद तुम्हें, हम बार-बार पगलायें, हम फ़ोन-फ़ोन में बात करें, रातों की नींद उड़ायें। -Nishant Pandit ©STRK पहली मुलाक़ात...🙏✍️🤗❣️ #मुलाकात #इश्क़ #कविता #Poet #Shayar #Prem #Love #Heart #Dil #Couple