Nojoto: Largest Storytelling Platform

सपनों की ओर बढ़ते हैं हम, हिंदी के माध्यम से, दुनि

सपनों की ओर बढ़ते हैं हम,
हिंदी के माध्यम से, दुनिया को समझाते हैं हम।

भाषा की सुंदरता, विशेषता है हिंदी की,
इसे बढ़ावा देना है, यही हमारी प्रेरणा है की।

स्वतंत्रता संग्राम के वीर सपूतों की भाषा,
हिंदी को अपने दिल का राजदूत बनाना है हमारा ध्येय।

हिंदी दिवस पर हम सभी का संकल्प यही हो,
हिंदी को गौरव और मान से भरपूर बनाना है तब ही सही।

जय हिंद!

©aditi jain
  #हिंदिदिवस_मातृभाषा  ≋P≋u≋s≋h≋p≋ Biru Paswan Da "Divya Tyagi" Chouhan Saab Pappu Rai