Nojoto: Largest Storytelling Platform

केवल एक दिन के लिए ही ना माता के प्रति उद्गार व्यक

केवल एक दिन के लिए ही ना माता के प्रति उद्गार व्यक्त करो 
महज दिखावे के लिए ही ना डीपी पर माँ के सँग का फोटो चिपकाओ
बल्कि आजीवन माता के लिए अपना समय और प्यार दो
उसके दिल को बाग बाग कर प्रसन्नता का उपहार दो 
अगर मनाना है मदर्स डे तो पहले माता को इतना खुश कर दो
आत्मा को उसकी संतुष्ट कर दो ताकि बोल उठे माँ बड़े दुलार से
मेरे पूत सा पूत सबको मिले मेरे लाल को किसी की नजर ना लगे
धन्य हुई मैं तुझको पाकर आजीवन तू फूले फले 
आजीवन तू फूले फले
जो माँ के दिल से निकलें ये उद्गार
तो औलाद का हो जाये बेड़ा पार
तो औलाद का हो जाये बेड़ा पार।
हैप्पी मदर्स डे
लेखिका कवयित्री-प्रतिभा द्विवेदी मुस्कान©
सागर मध्यप्रदेश भारत ( 14 मई 2023 )

©Pratibha Dwivedi urf muskan
  #MothersDay #मां # #ममता #मम्मी #प्रतिभा #प्रतिभाउवाच #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कान© #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कानकीकलमसे #स्वरचित #नोजोटो  Ayesha Aarya Singh indu singh Ankita Tantuway Anupriya kanta kumawat