गाय स्वरूपी भारत माता आज बसु बारस है । गौमाता के लाल का आज जन्म जश्न है ।। सारे साल के लेन देन को निपटाने की परम्परा । धन्य हुई गौमाता जी धन्य हुई वसुंधरा ।। दुग्धजन्य पदार्थों का सेवन भी वर्जित है आज । मां पर पहला हक बच्चे का चला आ रहा ये रिवाज़ ।। बधाई गौ वत्स को आज पावन जन्म दिवस पर । पूज रहा है सारा भारत, पूजन चल रहा घर घर ।। -आवेश हिंदुस्तानी 01.11.2021 ©Ashok Mangal #cow #vasubaras #AaveshVaani