Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक तरफ़ा प्यार इस एक तरफ़ा प्यार ने बहुत ज़ुल्म ढा

एक तरफ़ा प्यार इस एक तरफ़ा प्यार ने बहुत ज़ुल्म ढा रखे है, 
जिंदगी छीन ली कइयों की इसने, बहुतों के चेहरे जला रखे है,
 
इसे एक तरफ़ा प्यार कहूँ, या कहूँ इसे ज़िद और अहंकार, 
वो देखो, उस बहादुर लड़की ने चेहरे के साथ अपने आँसू भी छुपा रखे है, 
इस एक तरफ़ा अहम ने बहुत परिवार रुला रखे है,
 
एक तरफ़ का जिस्म जला दो इन एक तरफ़ा पापियों का, 
और इन्हें जिंदा रहने की सज़ा दो, 
आखिर इन्होंने भी तो किसी के सपने झुलसा रखे है, 

इस एक तरफ़ा प्यार ने बहुत ज़ुल्म ढा रखे है, 
इस एक तरफ़ा प्यार ने बहुत ज़ुल्म ढा रखे है.............. #December#AcidAttacks#Murders#Harrasement#pragmatism#Nojoto#nojotoshayari#SircasticSaurabh#Nojotohindi
एक तरफ़ा प्यार इस एक तरफ़ा प्यार ने बहुत ज़ुल्म ढा रखे है, 
जिंदगी छीन ली कइयों की इसने, बहुतों के चेहरे जला रखे है,
 
इसे एक तरफ़ा प्यार कहूँ, या कहूँ इसे ज़िद और अहंकार, 
वो देखो, उस बहादुर लड़की ने चेहरे के साथ अपने आँसू भी छुपा रखे है, 
इस एक तरफ़ा अहम ने बहुत परिवार रुला रखे है,
 
एक तरफ़ का जिस्म जला दो इन एक तरफ़ा पापियों का, 
और इन्हें जिंदा रहने की सज़ा दो, 
आखिर इन्होंने भी तो किसी के सपने झुलसा रखे है, 

इस एक तरफ़ा प्यार ने बहुत ज़ुल्म ढा रखे है, 
इस एक तरफ़ा प्यार ने बहुत ज़ुल्म ढा रखे है.............. #December#AcidAttacks#Murders#Harrasement#pragmatism#Nojoto#nojotoshayari#SircasticSaurabh#Nojotohindi