एक बात याद रखना.. हर परिस्थिति में,हर मुश्किल में.. हमे कोई आके बचाएगा,हमे कोई मदथ करेगा.. ये आशा में कभी बी मत रखना.. कोई नहीं आनेवाला.. सब अपने अपने उलझनों में वस्थ है.. अपना मुश्किल है..तो अपने आप ही इस मुश्किल का सामना करना होगा..और अपने आप पर भरोसा करके अपने मंज़िल की तरफ आगे बड़ना होगा. #rakhhimmathtuapneappar #tubadlegaapnitaqdeer