प्यार में असफल हुए तो चलेगा, जिंदगी में असफल हुए तो नहीं चलेगा। टुटे हुए दिल से एक शख्स प्यार कर सकेगा, सफल इंसान से हर एक शख्श प्यार करेगा। फिर एक तरफा प्यार समझ आएगा, जिंदगी और रोचक हो जाएगी, हर कोई भाएगा, जो छोड़ गया, शायद वो पछताए ना, पर आप उस से प्रेम करते थे, ये सोच कर वो भी खुद पर, थोड़ा बहुत इतराएगा, आपकी सफलता, आपकी कहानी को स्थान, सिर्फ टुटा दिल ही दिला पाएगा। #DearZindagi