Nojoto: Largest Storytelling Platform

जिस काले पानी में जाने में सबकी सांसें रुकने लगती

जिस काले पानी में जाने में सबकी सांसें रुकने लगती हैं,
वो गर्दन तक उसमें घुस कर खड़ा है।
तुम तारीखों में झाड़ू लगा कर खुद का प्रचार करते हो,
जिस काम की कोई गिनती भी नहीं करता है
उसमें वो पूरी शिद्दत से लगा पड़ा है।
छूने से कतराते हो, गंदा समझ कर बच कर निकल जाते हो,
तुम सफेद कुर्ते में खुद को बड़ा साबित करना चाहते हो,
देश का हर कोना साफ रहे वो इस धुन में अड़ा है
काली चमड़ी में उस स्वच्छकार का किरदार तुमसे बहुत बड़ा है। #nationbuilders #salute_to_sanitation_workres
#yqbaba #yqdidi #yqquotes #yqtales #कोराकाग़ज़
जिस काले पानी में जाने में सबकी सांसें रुकने लगती हैं,
वो गर्दन तक उसमें घुस कर खड़ा है।
तुम तारीखों में झाड़ू लगा कर खुद का प्रचार करते हो,
जिस काम की कोई गिनती भी नहीं करता है
उसमें वो पूरी शिद्दत से लगा पड़ा है।
छूने से कतराते हो, गंदा समझ कर बच कर निकल जाते हो,
तुम सफेद कुर्ते में खुद को बड़ा साबित करना चाहते हो,
देश का हर कोना साफ रहे वो इस धुन में अड़ा है
काली चमड़ी में उस स्वच्छकार का किरदार तुमसे बहुत बड़ा है। #nationbuilders #salute_to_sanitation_workres
#yqbaba #yqdidi #yqquotes #yqtales #कोराकाग़ज़