Nojoto: Largest Storytelling Platform

जो अंदर होता है वही बाहर दिखता है अन्य जो भी है भल

जो अंदर होता है वही बाहर दिखता है
अन्य जो भी है भला कहा टिकता है
व्यक्तिगत और सार्वजनिक जीवन भी
इसके आस पास ही सफर करता है
बड़ा अजीब सा द्वंद है दोनों के बीच में
जो सम्हल जाता वही आगे बढ़ता है
आत्मबल में बहुत ताकत तो होता है 
पर दिग भ्रम हो तो इंसान भटकता है
असत्य में चमत्कार तो बहुत होता है
पानी का बुलबुला देर तक कहां रहता है
आपको पता नहीं पर सबको पता है
तुम्हारे दिखावे को ये "सूर्य" समझता है

©R K Mishra " सूर्य "
  #अंदरबाहर  Rama Goswami Anshu writer shashi kala mahto meri_diary(R*) Self Made Shayar