मेरे खुशियों में कर को हिस्सेदारी तेरे सारे गमों की मेरी जिम्मेदारी बिन तेरे हर खुशी अधूरी तुम हो मेरे लिए जरूरी कभी सुबह कभी शाम मेरी हर खुशी तेरे नाम तुमसे ही सारी खुशियाँ अपने हर खुशी के लिए तू मांँग ले मुझसे मेरी जिंदगी तेरे होठों पर हँसी और आपके हथेली पर मेरी जान कुर्बान होगी। ♥️ Challenge-706 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। ♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।