प्यार दीवाना होता है, कहते हैं लोग कि प्यार दिवाना होता है। मिट जाए समा पे जो,वो परवाना होता है। उसकी बातें,उसकी यादें,हर लम्हा है उसका बाकि सब बातों से दिल अनजाना होता है। उसकी खुशी,उसके गम की फकत परवाह एक वही अपना,बाकि सब बेगाना होता है। प्यार की दिवानगी