रिश्ता भी वहीं पनपता है, जहां सुकुं बसता है, हो- हल्ला या शोर- शराबे में, तो एक खिला हुए फूल भी, मुरझा जाता है; मै तो फिर भी एक, टूटा हुए सा,डाली से जुदा, बिखरा हुआ सा, महज़, एक पत्ता हूं। ।।शुक्रिया।। ***बीना*** (27/12/2020) **************** ©Beena Tanti #एकपत्ता #जुदाई_की_बात