आप सभी को हमारी ओर से ☺🙏 शरद पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं श्री हरि विष्णु और माता लक्ष्मी आप सभी पर अपनी कृपा बनाएं आज जो चाँद की रौशनी है ना आपके जीवन को हर ख़ुशी दे जाये !! !! हरे कृष्ण !! 🙏🙏🍫🌹🌼💠💠🍁💮🌲☕ आज जब चाँद को देखा तो अनगिनत यादों के बिम्ब दिमाग में बनते चले गए 💠💠💠💠💠💠💠💠💠💠💠 आप खास बनने की जितनी कोशिश करेंगे, सत्य से उतनी ही दूर जाएंगे। खास बनने की इस चाह की वजह से ही इतनी पीड़ा और मानसिक बीमारियों ने हमें घेर रखा है। इस बात से कि जो आपके पास है वह किसी और के पास नहीं,