तुमसे मिलकर दोस्त, मुझे ऐसा लगा है । जैसे बेरंग जिन्दगी में, नया रंग भरा है । #तुमसेमिलकर में आप सभी का स्वागत है। आज के collab #तुमसेमिलकर में आप को किसी "शेर" के माध्यम से ही अपनी रचना लिखनी है। विषय के अनुरूप ही रचना होनी चाहिए। Font size छोटा ही रखें कोशिश करें कि रचना दिल वाले portion में ही आए। Font colour visible हो इसका ख़ास ध्यान रखें। Note: 1) आपकी रचना स्वरचित होनी चाहिए। #collab करने के बाद comment करके इसकी सूचना दें।