Nojoto: Largest Storytelling Platform

दिल में लिए लाखों जज़्बात, परिवार को बटूए में लिए

दिल में लिए लाखों जज़्बात,
परिवार को बटूए में लिए साथ।
हर पल रहते सीमा पर तैनात,
रहते तैयार शरीर पर लेने घात।
न फ़िक्र न जिक्र चाहे कोई हो बात,
देश प्रेम के जिनके ना कोई काठ।
ऐसे इस देश के नौजवान होनहार लाल,
जिनके रक्त मे धरती रंगती रंग लाल।
ऐसे जाबाजों के रक्त पर भी चलते चाल,
जिनके आगे नत मस्तक होता है काल।
काश उसको और उसके परिवार को,
हम सब दे सके पूरे दिल से सम्मान।
जो हम सबके जीवन की रक्षा को,
कर जाते निछावर अपनी कीमती जान।
कर सके 'किरन' हम पूरा सेना का सम्मान,
हमारे वीर जवानो का सम्मान....
             'किरन' #NojotoQuote sena ka samman
दिल में लिए लाखों जज़्बात,
परिवार को बटूए में लिए साथ।
हर पल रहते सीमा पर तैनात,
रहते तैयार शरीर पर लेने घात।
न फ़िक्र न जिक्र चाहे कोई हो बात,
देश प्रेम के जिनके ना कोई काठ।
ऐसे इस देश के नौजवान होनहार लाल,
जिनके रक्त मे धरती रंगती रंग लाल।
ऐसे जाबाजों के रक्त पर भी चलते चाल,
जिनके आगे नत मस्तक होता है काल।
काश उसको और उसके परिवार को,
हम सब दे सके पूरे दिल से सम्मान।
जो हम सबके जीवन की रक्षा को,
कर जाते निछावर अपनी कीमती जान।
कर सके 'किरन' हम पूरा सेना का सम्मान,
हमारे वीर जवानो का सम्मान....
             'किरन' #NojotoQuote sena ka samman
kiranrani9661

Kiran Rani

New Creator