मैं नहीं कहती कि आपका और मेरा प्रेम "अखंडित " है , मैं नहीं कहती कि आपका और मेरा प्रेम " तृप्त " है , मैं नहीं कहती कि आपका और मेरा प्रेम " अमर " है , मैं नहीं कहती कि आपका और मेरा प्रेम " पवित्र " है , मग़र सुनो प्रिय , आपके मन की व्याकुलता मेरे दिल में टीस भर देती है और आपके मन की प्रसन्नता मुझे ख़ूब आनन्दित करती है ।। मेरे लिए प्रेम इसी टीस और आनन्द के एहसास का सिलसिला है , जो हमेशा मुझे आपके साथ होने का एहसास दिलाता है ©Neetu Maurya #Mann❤️ की बात ।। #soulmate