रास्ता इन रास्तो का क्या है कही भी कभी भी मुड़ जाते है सुरूर तो तुम्हारी यादों का है दोस्तो सुनसान रास्तो में बातों सी मशरूफ़ रखती हैं तुम रहो न रहो मेरे साथ अनजान रास्तो में आज भी मेरे जह़न को जिंदा करती है चंचलता के झोके आज भी मौजुदगी जताते है जब चलती हूँ अकेली तो कुछ दोस्त बहुत याद आते है #NojotoQuote