कहाँ अब वो कागज़ की कश्ती कहाँ अब वो बारिश का पानी! न ही अब वो आयेगा बचपन न ही अब वो आयेगी जवानी! जाने कहाँ गये झुनझुने वो जाने कहाँ गई गुड़िया जपानी! जाने कहाँ चले गए नाना जाने कहाँ चली गई नानी! जो बुला कर हमे प्यार से जब सुनाते थे परियों की कहानी! #एक_ख्वाब ©Smart Prince #bachapan #Shaayari Anshu writer Shristi Yadav Pooja Rajbhar Pooja Vedashri gudiya