Nojoto: Largest Storytelling Platform

भक्ति दोहे भाग - 2 ***************** राम नाम सुमिर

भक्ति दोहे भाग - 2
*****************
राम नाम सुमिरन करो, छोड़ो सब संताप।
राम  नाम  के  जाप  से,मिट  जायेगे  पाप।। 

राम भक्त हनुमान ज़ी, कर दो बेड़ा पार। 
संकट  सारे दूर हो , खुशियां मिले अपार।। 

संकट मोचन आप हो, राम भक्त हनुमान। 
कष्ट  कभी  आए  नहीं, ऐसा दो वरदान।।

©Uma Vaishnav
  #hanumanji