ये मेरे जिंदगी.. अभी बहुत कुछ हासिल करना है.. अभी तू ऐसे खतरे की घंटी मत बजा.. अभी माँ बाबा को एक अच्छा सा घर तोहफे में देना है. अभी छोटे बच्चों की तरह बारिश में नाचना है.. अभी कहा.. रुके तो.. मेरी ख्वाहिशों की पट्टी अभी ख़त्म कहा हुई.. अभी माँ को सोने के कंगन..अपने हाथों से पहनाना है.. मेरे प्यारे पगलू को गले लग के रोना है.. जब तुम्हे इजाजत देती हूं मुझे ले जाने की.. जब तक इस दिल की धड़कन को.. संभाल कर धीरे-धीरे से चलाना. ये मेरे जिंदगी.. अभी बहुत कुछ करना बाकी है.. अभी खतरे की घंटी मत बजा. #yqbaba #yqdidi #yqtales #yqthoughts #evngvibes जीवन की सच्चाई यही है की.. यह कोई अमर नहीं.. बस अमर रहेगा.. प्यार और विश्वास. कुछ अलग लिखने की कोशिश की है I hope आप सबको पसंद आये..