White इन्सान का बदलना और फिर पत्थर होना कोई जरूर होता होगा यार,बला का जादू टोना कोई रिश्तों की सिलाई उधड़ गई है भाग-दौड़ में सीखना पड़ेगा जज़्बातों का सीना पिरोना कोई दिल को अपनी कमतरी पे,ये देता हूँ तसल्ली, खाक़ बड़ा होना है,लेकर क़िरदार बौना कोई, माँ,चाँद तो मुझे ला नहीं सकती, ये जानता हूँ सारी जिंदगी बहल जाऊं,दे ऐसा खिलौना कोई। -माधव अवाना ©Madhav Awana #Sad_Status #life_lesson #lifestyle #Shaayari #Poetry #MadhavAwana