Nojoto: Largest Storytelling Platform

माँ होने का प्रमाण वह हर रोज देती है उनको बचपन से

माँ होने का प्रमाण वह हर रोज देती है
उनको बचपन से मैंने हंसते देखा, 
बच्चों की हर छोटी बड़ी परेशानियां
उनकी खुशी, नादानियां, उलझी है वो बच्चों की उलझनें सुलझाने में
हम अपनी हर शिकायतें माँ से कह देते
और वो छुपाएँ रखती है सीने में अपनी हर पिडा को
रोती कभी बच्चे की तरह मगर कभी दिखाती नहीं
दर्द उन्हें भी होता है, मगर वो कभी जताती नहीं
कभी जलता हाथ चुल्हे पर जब रोटी सेकती है
भुल जाती है खुद की हर पिडा को जब हमे भूखी देखती है
मेरी अधुरी कविता के चंद पक्तियो  मे उनके जज्बात को ढूंढना मुश्किल है|

©ANKITA k jha
  #MothersDay #mylife #mylove#nojoto#motherslove#mylifeline#myworld#hindi#poetry