दिल किताबों से जा लगा आंखों में फिर जहाँ बसा उतर कर किरदार ज़मीन पर आए कई किस्से आसमानों पर सजाए क्या ही कहिए दिल का हाल दिल हर पल करता है अब कमाल तर्जुमानी दिलों की करिए तो सही आंखों में पानी भरिए तो सही बूँद बूँद लफ़्ज़ जो जमा हो इश्क़ वाला फिर समा हो ©K F RANA #KFRana #ilm #qoutes #Books