Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं अपनी कला का प्रदर्शन करता हूँ किसी और शख़्सियत

मैं अपनी कला का प्रदर्शन करता हूँ
किसी और शख़्सियत को अपने अंदर ढालता हूँ
कोई और नाम मेरी पहचान बन जाता है
मैं बस उसी नाम से जाना जाता हूँ
मेरी अदाकारी के चर्चे बखूबी होते हैं
भरी महफ़िल में
थोड़ा सम्मान थोड़ी बेकदरी पाता हूँ
कुछ समझते हैं मेरी कलाकारी को
कुछ में मैं बदनाम हो जाता हूँ...

©Himanshi Bharti
  world theatre day ❣️एक अदाकार की कहानी 🙏 #theatreday 
#NojotoStreaks

world theatre day ❣️एक अदाकार की कहानी 🙏 #theatreday #nojotostreaks #Poetry

405 Views